22 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से पहले अभिनेता वरुण धवन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म के गीत ‘घर कब आओगे’ के रिलीज के बाद उनके एक्सप्रेशन और अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। अब इन सबके बीच वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर फिल्म और अपने सफर को लेकर खुलकर बात की है।
वरुण धवन ने पोस्ट में क्या कहा?
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ के सेट से जुड़ी कई बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा,
“बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है जिसने मुझे मेरी सीमाओं तक पहुंचा दिया। इस फिल्म ने मुझे कई अनुभव दिए और बहुत से लोगों ने इसमें मेरी मदद की। इसने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया। शूटिंग के दौरान मुझे चोटें लगीं, मेरी निजी जिंदगी में बदलाव आया और मैं अपने काम को लेकर पहले से ज्यादा जिम्मेदार हुआ। अब मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि आप सभी यह फिल्म देखें। यहां फिल्म की कुछ बेहतरीन झलकियां साझा कर रहा हूं।”
ट्रोलिंग पर क्या बोले वरुण?
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वरुण धवन ने ट्रोलिंग को लेकर भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था,
“मैं मानता हूं कि खुद शोर मचाने के बजाय अपने काम को बोलने देना चाहिए। ये चीजें चलती रहती हैं और इनका कोई खास मतलब नहीं होता। मैं इसके लिए काम नहीं करता। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं, उसका जवाब इस शुक्रवार को मिलेगा।”
निर्माता निधि दत्ता ने की तारीफ
फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने वरुण धवन की तारीफ करते हुए कहा,
“अगर वरुण ने आपको ट्रेलर में हैरान किया है, तो फिल्म में वह आपको और भी ज्यादा चौंका देंगे। उन्होंने मुझे हैरान कर दिया। जब मैंने फिल्म देखी, तो लगा—हे भगवान! क्या हम यही बना रहे थे?”
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
फिल्म 23 जनवरी 2026 को, गणतंत्र दिवस से पहले, सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।













