12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: JBM Auto के शेयर में जोरदार तेजी: कंपनी को 830 करोड़ रुपए का निवेश मिला शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को JBM Auto के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर एक ही दिन में 10% से अधिक बढ़कर 696.70 रुपए के डे हाई तक पहुंच गया। इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी की सहायक कंपनी JBM Ecolife Mobility को विश्व बैंक समूह के अंतर्गत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) से 10 करोड़ डॉलर यानी लगभग 830 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त होना बताया जा रहा है।
इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य
यह निवेश महाराष्ट्र, असम और गुजरात में 1,455 AC इलेक्ट्रिक बसों (AC e-buses) की खरीद और संचालन के लिए किया जाएगा। इन बसों का उपयोग सार्वजनिक परिवहन में किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कंपनी का अनुमान है कि इस परियोजना से 1.6 अरब किलोग्राम CO₂ उत्सर्जन कम होगा, डीजल की खपत में लगभग 600 मिलियन लीटर की बचत होगी और 5,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह परियोजना भारत सरकार की प्रधानमंत्री ई‑बस सेवा योजना और राज्य परिवहन एजेंसियों के समर्थन से और भी मजबूत होगी।
कंपनी का ऑर्डर बुक
JBM Auto पहले ही भारत के 10 राज्यों और 15 हवाईअड्डों पर 2,500 से अधिक ई‑बसें चला रही है और उसके पास 11,000 बसों का ऑर्डर बुक है। दिल्ली‑एनसीआर में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 20,000 बसों की है।
शेयर प्राइस ट्रेंड
पिछले एक साल में JBM Auto के शेयरों में 30% की गिरावट आई थी। हालांकि हाल के महीनों में शेयर ने सकारात्मक रुख दिखाया है—पिछले एक महीने में 15% और पिछले छह महीनों में 36% की तेजी दर्ज की गई। लंबी अवधि में निवेशकों के लिए यह शेयर बेहद लाभकारी रहा है, पिछले 5 साल में इसकी कीमत में 1395% की वृद्धि हुई है।
इस निवेश और भविष्य की परियोजनाओं के चलते JBM Auto के शेयर बाजार में फिर से जोरदार रुझान दिखा रहे हैं और कंपनी की वृद्धि की संभावनाओं पर सकारात्मक असर पड़ रहा है।