26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में आरएसएस दफ्तर को ब*म से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दफ्तर को ईमेल के जरिए ब*म से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरएसएस दफ्तर और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों और जवानों की भारी तैनाती की गई है। दफ्तर के अंदर बम की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान भी चल रहा है।
यह दफ्तर सेक्टर-18 के रिहायशी इलाके में होने के कारण पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है। पूरे क्षेत्र में बैरीकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हालांकि, शुरुआती जांच में यह धमकी अफवाह या दहशत फैलाने की साजिश भी मानी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी चंडीगढ़ में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट, हरियाणा सचिवालय और हरियाणा सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हाईकोर्ट को मिली धमकी के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी। पुलिस ने कहा है कि इस बार भी धमकी की पूरी तरह से जांच की जा रही है और सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।













