पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर

22 मई  2025 ,FACT RECORDER

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली कराया ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। जांच जारी है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस हरकत में आ गई और सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत कड़ा कर दिया गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने सभी वकीलों और आम लोगों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया। मौके पर बम निरोधक दस्ते और चंडीगढ़ पुलिस की कई टीमें मौजूद रहीं और पूरे इलाके की गहन जांच की जा रही है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

वकीलों को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चेतावनी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) चंडीगढ़ ने सभी वकीलों से सतर्क रहने की अपील की है। बार ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध या लावारिस वस्तु को देखने पर तुरंत बार कार्यालय को सूचित करें। सभी की सुरक्षा सर्वोपरि है।

सावधानी के तहत, वकीलों को अदालत कक्ष तुरंत खाली करने को कहा गया है। कोर्ट की कार्यवाही अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है और यह दोपहर 2:00 बजे लंच ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होगी।