दिल्ली में बम धमकी से हड़कंप: कई स्कूल और अदालतें निशाने पर, जांच-सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली में बम धमकी से हड़कंप: कई स्कूल और अदालतें निशाने पर, जांच-सर्च ऑपरेशन जारी

18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर बम धमकी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। दो सीआरपीएफ स्कूलों के साथ साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद सभी स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। धमकी मिलते ही अदालत परिसरों को खाली कराया गया, न्यायिक कार्यवाही रोक दी गई और न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों व आम लोगों को बाहर निकालकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने पूरी इमारत की गहन जांच की। पटियाला हाउस कोर्ट में जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले भी सुरक्षा जांच तेज कर दी गई। अदालतों में बढ़ी सुरक्षा के बीच साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए सभी न्यायालयीन कार्य स्थगित करने की सूचना जारी की और लोगों से शांति बनाए रखने व सहयोग करने की अपील की।

धमकी की यह घटना तब और गंभीर हो गई जब दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका स्थित दो सीआरपीएफ स्कूलों को भी ईमेल के जरिए बम धमकी भेजी गई। दोनों स्कूलों को तुरंत खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और पुलिस ने इसे झूठी धमकी करार दिया। इससे पहले भी दिल्ली की अदालतों को कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे न्यायालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।