05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk : उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब छत्तीसगढ़ से चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। यह जानकारी दिल्ली कंट्रोल रूम को एक अज्ञात नंबर से कॉल करके दी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। यह ट्रेन उस समय वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी। एहतियातन प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया और सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इसके बाद रेलवे पुलिस (RPF), जीआरपी, बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS) और डॉग स्क्वायड की टीमों ने संयुक्त रूप से ट्रेन की सघन तलाशी शुरू की। करीब 57 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में हर कोच और डिब्बे को बारीकी से जांचा गया, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बम की सूचना पूरी तरह से फर्जी थी। तलाशी पूरी होने के बाद यात्रियों को दोबारा ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने गंतव्य दुर्ग के लिए रवाना हो गई।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। वहीं, पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह फर्जी सूचना दी थी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।