22 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: जालंधर के रामामंडी इलाके में देर रात एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक महिंद्रा पिकअप ट्रक के चालक पर लोहे की रॉड से हमला किया और उसकी गाड़ी लूटकर अमृतसर की ओर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान राजेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजेश अपने भाई के पिकअप ट्रक में ब्यास से एक मजदूर को लेकर जालंधर लौट रहा था। ट्रक को रामामंडी स्थित बंड अस्पताल के सामने खड़ा कर, थकावट के कारण चालक सीट पर ही सो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
नकाबपोशों ने पहले ट्रक का शीशा तोड़ा और फिर राजेश के सिर पर लोहे की रॉड से जोरदार वार किया। गंभीर रूप से घायल राजेश को सड़क किनारे फेंककर बदमाश गाड़ी समेत फरार हो गए। राहगीरों ने घायल राजेश को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार राजेश के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।













