फ़रीदकोट, 18 दिसंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश फ़रीदकोट के मार्गदर्शन में तथा माननीय सदस्य सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, एस.ए.एस. नगर के आदेशों की पालना करते हुए सब-डिवीजन कोर्ट कॉम्प्लेक्स जैतो में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर श्री संजीव जोशी, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन, ज़िला कानूनी सेवा प्राधिकरण फ़रीदकोट की अगुवाई में, सचिव ज़िला कानूनी सेवा प्राधिकरण फ़रीदकोट द्वारा आयोजित किया गया।
इस शिविर का आयोजन श्री शमिंदर पाल सिंह एवं श्री कार्निक हांडा, माननीय न्यायाधीश, कोर्ट कॉम्प्लेक्स जैतो तथा पी.बी.जी. वेलफेयर क्लब फ़रीदकोट के सहयोग से “नशों के विरुद्ध युवा” अभियान के तहत किया गया। शिविर के दौरान जैतो कोर्ट कॉम्प्लेक्स के माननीय न्यायाधीशों, बार एसोसिएशन जैतो के अधिवक्ताओं, कोर्ट स्टाफ तथा आम जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती गुरप्रीत कौर, सचिव ज़िला कानूनी सेवा प्राधिकरण फ़रीदकोट ने भी विशेष रूप से भाग लिया और मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं, स्टाफ एवं आम जनता को “नशों के विरुद्ध युवा” अभियान के संबंध में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों से नशों से दूर रहने की अपील की।
माननीय न्यायाधीशों ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महादान है। अक्सर दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के दौरान ज़रूरतमंद व्यक्तियों को तुरंत रक्त की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में ब्लड बैंकों एवं रक्तदान शिविरों के माध्यम से प्राप्त रक्त अनेक अनमोल जिंदगियाँ बचाता है। उन्होंने कहा कि नशों से दूर रहकर ही हम स्वस्थ शरीर के स्वामी बन सकते हैं और स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान करने के योग्य होता है।
अंत में माननीय न्यायाधीशों ने अपील की कि नशों जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर मेहनत और ईमानदारी से अपना जीवन संवारा जाए, क्योंकि एक-एक संवारी हुई ज़िंदगी ही एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है।













