नवनिर्वाचित सरपंचों/पंचों के लिए ब्लॉक स्तरीय चौथा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मोगा

मोगा, 21 मई  2025 ,FACT RECORDER

प्रादेशिक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, मोहाली, पंजाब द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों/पंचों के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12-05-2025 से 14-05-2025 तक करवाया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई बी.डी.पी.ओ. बाघापुराना के चार्जधारी श्री जगतार सिंह सिद्धू ने की।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को मास्टर रिसोर्स पर्सन, ई-पंचायत ऑपरेटर और विभिन्न विभागों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें पंजाब सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ भारत सरकार और पंजाब सरकार की संयुक्त योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।

प्रशिक्षण कैंप में नवनिर्वाचित सरपंचों/पंचों के साथ-साथ जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, ए.पी.ओ. मनरेगा, शिक्षा विभाग, एस.आर.एल.एम. विभाग, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी भाग लिया।

इस प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी निम्नलिखित रहे:

  • वीरपाल कौर, मास्टर रिसोर्स पर्सन, SIRD मोहाली

  • सरबजीत कौर, मास्टर रिसोर्स पर्सन, SIRD मोहाली

  • सुखविंदर सिंह, नोडल अफसर, पंचायत सचिव/ग्राम सेवक

  • करमजीत कौर, ए.पी.ओ. मनरेगा

  • संदीप सिंह, बी.पी.एम., एस.आर.एल.एम.

  • देवी प्रसाद, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, बाघापुराना

  • हरजिंदर कौर, स्वास्थ्य विभाग

  • कोमल बांसल, सुपरवाइज़र

  • अरूणदीप सिंह चंदी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग

  • मनविंदर सिंह व परमजीत सिंह, जूनियर इंजीनियर, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग

यह कार्यक्रम पंचायती जनप्रतिनिधियों को शासन और विकास कार्यों में बेहतर सहभागिता हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।