19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Politics Desk: लोकसभा में हंगामा: भाजपा का कांग्रेस पर अंतरिक्ष मिशन कमजोर करने का आरोप, सरकार ने बताई PLI योजनाओं की प्रगति
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को हंगामेदार रही। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए उसने विदेशी ताकतों (अमेरिका, चीन और पाकिस्तान) के दबाव में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को कमजोर किया। दुबे ने दावा किया कि 1994 में इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन को गलत तरीके से गिरफ्तार कराया गया, जिससे देश के अंतरिक्ष मिशन को भारी नुकसान हुआ।
विपक्ष ने इस बयान का कड़ा विरोध किया और बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर सदन में हंगामा किया। शोरगुल के चलते कार्यवाही कई बार बाधित हुई और अंततः शाम चार बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
इसी दौरान सरकार ने सदन में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजनाओं की जानकारी दी। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि 2021 में शुरू हुई इस योजना के तहत 31 जुलाई 2025 तक 12 सेक्टरों में 21,689 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है।
किन सेक्टरों को मिला फायदा अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी हार्डवेयर, बल्क ड्रग्स, मेडिकल डिवाइस, फार्मा, टेलीकॉम, फूड प्रोसेसिंग, व्हाइट गुड्स, ड्रोन, स्पेशियलिटी स्टील, टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल सेक्टर को इसका लाभ मिला है। योजना का कुल बजट 1.97 लाख करोड़ रुपये है और अब तक 806 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। इनमें सबसे ज्यादा मंजूरी खाद्य उत्पाद सेक्टर (182) को मिली है, जबकि स्टील (109), ऑटो (95), टेक्सटाइल (74) और फार्मा (55) को भी बड़ा फायदा हुआ है।