22 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: मुंबई के घाटकोपर से बीजेपी विधायक पराग शाह द्वारा एक ऑटो-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारने का मामला लगातार सुर्खियों में है। घटना के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए विधायक ने अपने व्यवहार पर सफाई दी है। पराग शाह ने कहा कि घाटकोपर इलाके में पिछले कुछ महीनों से फेरीवालों, स्कूटर चालकों और ऑटो-रिक्शा चालकों की लापरवाही आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। उन्होंने दावा किया कि वरिष्ठ नागरिकों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चे सड़क पार करने से डरते हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने अतिक्रमण की स्थिति को “एक तरह का जिहाद” बताया।
विधायक के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ऑटो गलत साइड से तेज रफ्तार में आ रहा था। रोकने के बावजूद चालक नहीं रुका, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठा लिया। हालांकि पराग शाह ने माना कि थप्पड़ मारना गलत था और यह नहीं होना चाहिए था। उन्होंने यह भी बताया कि ऑटो चालक के खिलाफ ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान और जुर्माना लगाया गया है। घटना को लेकर कई लोगों ने विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।











