22 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: पिछले दिनों पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई फायरिंग के बाद से ही पुलिस सतर्क थी और आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गुरदासपुर में बाइक पर आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने फायरिंग कर पुलिस पर हमला कर दिया।
गुरदासपुर पुलिस और गैंगस्टर के बीच बब्बरी बाईपास और नबीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर राहुल की टांग में गोली लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक पर सवार युवक को देखा और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया और दूसरी टीम ने घेराबंदी कर दी। आरोपी ने भागते हुए अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
आरोपी के घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि उसके बाकी साथियों तक भी पहुंचा जा सके।













