09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: सत्संग से लौट रही महिला की कान से सोने की बाली झपटी, पति ने किया पीछा, आरोपी फरार मुलाना के गांव गोकलगढ़ में झपटमारी की एक वारदात सामने आई है, जहां सत्संग से लौट रही एक महिला की सोने की बाली बाइक सवार नकाबपोश युवक ने झपट ली। घटना के समय महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक पर थी। शोर सुनकर पति ने तुरंत आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।
पीड़ित टोनी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 जुलाई को दोपहर करीब 2:40 बजे वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मिल्क धनकोटा गांव में सत्संग सुनने के बाद लौट रहे थे। खानअहमदपुर गांव में पीर के सामने जैसे ही वे पहुंचे, पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने उनकी पत्नी के कान से सोने की बाली झपट ली और भाग निकला।
टोनी राम ने अपनी बाइक से आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह धीन गांव के कट से होकर जगाधरी की ओर भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की बाइक की नंबर प्लेट कीचड़ से ढकी हुई थी, जिससे वह नंबर पढ़ा नहीं जा सका।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि झपटमार तक पहुंचा जा सके।