नारनौल में हुए हादसे में घायल हेमंत
हरियाणा के नारनौल में कोचिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आ रहे भाई-बहन बाइक की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए। वहीं इस हादसे में बाइक सवार भी घायल हुआ है। भाई-बहन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाइक चालक सरकारी अस्पताल में इलाज कराने प
।
गांव शेखपुरा का हेमंत कुमार अपनी कजन सिस्टर भूमिका के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर आज सुबह करीब 11 बजे महेंद्रगढ़ रोड पर पंचायत भवन के पास एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेने के लिए आ रहा था। स्कूटी हेमंत चला रहा था, जब दोनों पंचायत भवन के सामने से कट लेकर रोड पार कर रहे थे तो महावीर चौक की ओर से आ रहे बाइक ड्राइवर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में हेमंत व भूमिका के अलावा बाइक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया। शहर में हादसा होने के कारण लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। आसपास खड़े लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस तथा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों भाई बहन को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

इस स्कूटी पर सवार थे दोनों भाई बहन
बहन को लगी कम चोट, भाई गंभीर
इस हादसे में भूमिका को कम चोट लगी हैं। जबकि उसके भाई हेमंत को ज्यादा चोट आई हैं। जिसके चलते उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। जबकि भूमिका को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं बाइक चालक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची तथा घायलों के बयान लिए।
