28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Politics Desk: बिहार वोटर अधिकार यात्रा: जानकी मंदिर पहुंचे राहुल-तेजस्वी, पूजा अर्चना कर मांगी बिहार के विकास की कामना बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने मां जानकी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
राहुल गांधी ने पहले ही मंदिर दर्शन की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिल पाई थी। बाद में प्रशासन ने रूट तय कर अनुमति दी और बुधवार सुबह राहुल-तेजस्वी ने मंदिर में पूजा की।
तेजस्वी यादव ने दर्शन के बाद कहा, “यह यात्रा ऐतिहासिक है और जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। मैं माता रानी से प्रार्थना करता हूं कि बिहार का विकास हो और राज्य को लूटने वालों को सबक मिले।”
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि मां जानकी का आशीर्वाद इस संघर्ष में महागठबंधन के साथ रहेगा। वहीं, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने कहा कि महागठबंधन सभी धर्मों का सम्मान करता है और नफरत की राजनीति को बढ़ावा नहीं देता।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भी माता रानी से राज्य और देश की तरक्की की प्रार्थना की। गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) नेता दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल हैं। बुधवार को यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी पहुंची।