13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने दिसंबर 2024 सत्र की द्वितीय माध्यमिक और द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सैद्धांतिक परीक्षाएं 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक दो पालियों में होंगी—पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा और प्रवेश केवल परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही होगा।
प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने विषयवार विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है, जिसमें द्वितीय माध्यमिक परीक्षाएं विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी जैसे विषयों के लिए और द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं गणित, रसायन विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र सहित कई विषयों के लिए निर्धारित हैं।
परीक्षार्थियों के डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट intermediate.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। किसी भी त्रुटि के सुधार की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 है। सहायता के लिए 0612-2230039 या 99934690681 पर संपर्क किया जा सकता है।