Bigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को याद कर फूट पड़े सलमान खान, रुंधे गले से कहा—‘कल उनका बर्थडे है’

Bigg Boss 19 Finale: Salman Khan breaks

07 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Entertainment Desk:  ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में भावुक दृश्य देखने को मिला, जब होस्ट सलमान खान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए रो पड़े। शो के रोमांचक फिनाले के दौरान सलमान ने कहा कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हुआ था और 8 दिसंबर को उनका जन्मदिन है। यह बताते हुए उनकी आवाज भर्रा गई और आंखें नम हो गईं। सलमान ने बताया कि धर्मेंद्र उनके पिता के घनिष्ठ मित्र थे, इसलिए यह क्षति व्यक्तिगत रूप से उन्हें गहरा दर्द दे गई। उन्होंने दिवंगत अभिनेता के परिवार—सनी, बॉबी, एशा और हेमा मालिनी—के प्रति संवेदना जताई। सलमान ने अंतिम संस्कार में दिखाई गई ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ की भावना और देओल भाइयों की दृढ़ता की भी सराहना की। इस बीच, ‘बिग बॉस 19’ का खिताब गौरव खन्ना ने जीता।