Bigg Boss 19: ‘फैमिली वीक’ में हंगामा और इमोशन! प्रणित का भतीजा आया तो छलक पड़े आंसू, तान्या बनीं ‘रोस्ट’ का निशाना

Bigg Boss 19: ‘फैमिली वीक’ में हंगामा और इमोशन! प्रणित का भतीजा आया तो छलक पड़े आंसू, तान्या बनीं 'रोस्ट' का निशाना

21 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Entertainment Desk:  Bigg Boss 19 Latest Update: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का फैमिली वीक घर के माहौल में एक साथ मस्ती, इमोशन और ड्रामा लेकर आया। लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के बड़े भाई प्रयाग मोरे ने घर में जबरदस्त एंट्री की। उनके साथ आए नन्हे अभीर को देखकर पूरा घर खुशियों से भर गया। वहीं एपिसोड में कॉमेडी, रोस्टिंग और संगीत महफिल ने सभी को खूब एंटरटेन किया।

प्रयाग मोरे ने जमकर हंसाया, तान्या पर खुलकर किया ‘रोस्ट’
स्टोर रूम से एंट्री लेते ही प्रयाग मोरे ने अपनी गर्मजोशी और मजाकिया अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मज़ाक में कहा कि प्रणित का टैलेंट उनके बड़े भाई होने की वजह से ही है।
सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उनका तान्या को किया मजेदार रोस्ट, जहां उन्होंने पूछा कि क्या सच में तान्या 800 साड़ियां लेकर आई हैं! इस पर घरवालों की हंसी नहीं रुकी।

अरमान मलिक की चेतावनी — अमल, तान्या से दूर रहना
सिंगर अरमान मलिक भी अपने भाई अमाल से मिलने आए। उन्होंने अमाल को तान्या के बारे में साफ चेताया कि वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं और तान्या की ‘राजू–काजू’ वाली कहानी से उन्हें दिक्कत है। इस चेतावनी ने घर का माहौल और दिलचस्प बना दिया।

बोनफायर के पास अरमान–अमाल की जुगलबंदी ने बांधा माहौल
बिग बॉस के कहने पर गार्डन एरिया में संगीत की महफिल जमी। अरमान ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया और अमाल ने भी उनका साथ दिया। फरहाना संग अरमान की जुगलबंदी ने भी घरवालों को खूब एंटरटेन किया।

प्रणित की कॉमेडी ने उड़ाया सबका मज़ाक
संगीत के बाद प्रणित मोरे ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसा–हंसा कर लोटपोट कर दिया। उन्होंने घरवालों के साथ अपने भाई को भी रोस्ट करना नहीं छोड़ा।

अंतर में आया भावुक मोड़ — भतीजे अभीर को देख फूट पड़े प्रणित
एपिसोड के सबसे भावुक लम्हे में, प्रयाग के साथ उनकी पत्नी और छोटा भतीजा अभीर घर में आए। अपने भांजे को देखते ही प्रणित की आंखें भर आईं और वे रो पड़े। यह पल पूरे घर के लिए बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला रहा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अरमान मलिक की चेतावनी अमाल और तान्या के रिश्ते को किस मोड़ पर ले जाती है और फैमिली वीक अभी और कौन से बड़े मोमेंट लेकर आएगा।