16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: भिवानी शिक्षिका ह*त्याकांड: सीएम सख्त, एसपी बदले, SHO सहित कई पुलिसकर्मी निलंबित, SIT गठित हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय निजी स्कूल शिक्षिका की ह*त्या के मामले ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया। उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस सुमित कुमार नए एसपी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही लोहारू के SHO अशोक, एएसआई शकुंतला, ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बीते बुधवार को दो दिन से लापता शिक्षिका का श*व गांव सिंघानी के पास नहर किनारे मिला था। गला ते*जधार ह*थियार से रेतकर ह*त्या की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-पिलानी हाईवे पर जाम लगाया, जिसे प्रशासन की आश्वासन और SIT गठित करने के बाद खोला गया। जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।
पीड़िता 11 अगस्त को प्ले स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी थीं। CCTV में उन्हें सिवानी रोड की ओर जाते देखा गया था। परिजनों ने 12 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
घटनास्थल पर मौजूदगी के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने सरपंच संजीत कुमार समेत कई लोगों को काट लिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों और माहौल बिगाड़ने वालों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।