05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Business Desk: स्मार्टफोन आज हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर सोशल मीडिया तक, हर काम अब मोबाइल के ज़रिए ही होता है। ऐसे में यूज़र्स फोन की परफॉर्मेंस और फीचर्स को लेकर काफी जागरूक रहते हैं। लेकिन एक आम और लगातार परेशान करने वाली समस्या है – फोन की स्टोरेज का बार-बार भर जाना।
क्यों भर जाती है फोन की स्टोरेज?
फोन में फोटो-वीडियो, सोशल मीडिया ऐप्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रोज़ाना आने वाले मैसेज व ईमेल (खासकर OTP और वेरिफिकेशन कोड) स्टोरेज पर भारी दबाव डालते हैं। इन्हें मैन्युअली डिलीट करना झंझटभरा होता है और यूज़र्स को बार-बार स्टोरेज क्लियर करने की ज़रूरत पड़ती है।
iPhone यूज़र्स के लिए खुशखबरी
iPhone में एक बेहतरीन फीचर मौजूद है जो इस समस्या का समाधान देता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद, वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज और ईमेल ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाते हैं – वो भी इस्तेमाल के तुरंत बाद। यानी अब बार-बार इन्हें खुद हटाने की ज़रूरत नहीं।
ऐसे करें ऑटो-डिलीट फीचर एक्टिवेट:
iPhone की Settings में जाएं
General विकल्प पर क्लिक करें
नीचे स्क्रॉल करके Autofill and Passwords चुनें
यहां Delete After Use का विकल्प मिलेगा
सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर दें
बस इतना ही! अब जैसे ही आप किसी वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल करेंगे, वह मैसेज या ईमेल इस्तेमाल के बाद खुद ही डिलीट हो जाएगा। इससे स्टोरेज पर बोझ कम होगा और आपको बार-बार सफाई की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।