LOGO बनाइए, इनाम पाइए: मध्यप्रदेश में 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया

LOGO बनाइए, इनाम पाइए: मध्यप्रदेश में 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
RECORDER - 1

26 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  मध्यप्रदेश सरकार ने रचनात्मक प्रतिभाओं को बड़ा अवसर देते हुए एक विशेष LOGO डिजाइन प्रतियोगिता का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश यात्री परिवहन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MPYPIL) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का नाम “लेट्स क्रिएट अ लोगो” रखा गया है। इसमें देशभर के कला एवं अन्य संकाय के विद्यार्थी, फ्रीलांस कलाकार और प्रोफेशनल डिजाइन एजेंसियां भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता में चयनित LOGO को 5 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

दरअसल, 1 अप्रैल 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत राज्य में सार्वजनिक बस सेवाओं का संचालन नए गठित राज्य परिवहन उपक्रम MPYPIL के माध्यम से किया जाएगा।

इस उद्देश्य से MPYPIL का गठन किया गया है, ताकि प्रदेश के यात्रियों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित, सुरक्षित, सुविधाजनक और संगठित बस सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसी कड़ी में संस्थान के लिए एक प्रभावशाली LOGO डिजाइन करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वालों से अपेक्षा की गई है कि LOGO के साथ संस्कृत भाषा में एक उपयुक्त टैगलाइन भी प्रस्तुत की जाए, ठीक उसी तरह जैसे LIC का आदर्श वाक्य “योगक्षेमं वहाम्यहम्” है। प्रतियोगिता के तहत सर्वश्रेष्ठ तीन LOGO का चयन किया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपये रखा गया है।

प्रतियोगिता से जुड़ी सभी शर्तें, आवेदन प्रक्रिया और नियम मध्यप्रदेश परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपनी रचना 30 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।