25 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Business Desk: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी भी 225 अंक फिसला शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और वित्तीय, आईटी तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 721.08 अंक (0.88%) टूटकर 81,463.09 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह एक समय 786.48 अंक तक गिर गया था। एनएसई निफ्टी भी 225.10 अंक (0.90%) लुढ़क कर 24,837.00 पर बंद हुआ।
कौन से शेयर रहे नुकसान में?
बजाज फाइनेंस में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, इसके शेयर तिमाही नतीजों के बाद 4.73% तक टूट गए।
पावर ग्रिड, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी गिरावट में रहे।
हालांकि, सन फार्मा और भारती एयरटेल ने थोड़ी मजबूती दिखाई।
रिलायंस समूह की कंपनियों को भी झटका
रिलायंस पावर के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लगभग 5% तक गिर गए।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई पर 5% और एनएसई पर 2.59% तक टूटे।
गिरावट के कारण
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि कमजोर वैश्विक संकेतों और कई कंपनियों के उम्मीद से कमजोर नतीजों की वजह से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली और लार्ज-कैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन ने भी दबाव बढ़ाया।
वैश्विक बाजारों का हाल
जापान का निक्केई, चीन का शंघाई इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में बंद हुए।
हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी हरे निशान में रहा।
यूरोपीय बाजार भी कारोबार के दौरान गिरावट में रहे, जबकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
कच्चे तेल और निवेश डेटा
ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.32% बढ़कर 69.40 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई।
गुरुवार को एफआईआई ने 2,133.69 करोड़ रुपये की बिकवाली की, वहीं डीआईआई ने 2,617.14 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
गुरुवार का बाजार
पिछले कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 542.47 अंक गिरकर 82,184.17, जबकि निफ्टी 157.80 अंक टूटकर 25,062.10 पर बंद हुआ था।
निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे मौजूदा बाजार परिस्थितियों में सतर्कता बरतें और लंबी अवधि की रणनीति अपनाएं।













