29 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश में 100 स्कूल बंद, 120 स्कूलों का मर्जर – बैग फ्री डे पर सिखाई जाएगी पहाड़ी बोली हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में शून्य छात्र संख्या वाले 100 प्राइमरी और मिडल स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें 72 प्राइमरी स्कूल और 28 मिडल स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा, पांच या इससे कम विद्यार्थियों वाले 120 प्राथमिक स्कूलों को नजदीकी सरकारी स्कूलों (GPS और GCPS) में मर्ज कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की।राज्य सरकार ने यह कदम शिक्षा संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से उठाया है। मर्ज किए गए स्कूलों के विद्यार्थियों को अब नजदीकी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें।
बैग फ्री डे पर बोले जाएंगे पहाड़ी बोल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब हर महीने एक बार ‘बैग फ्री डे’ मनाया जाएगा। इस दिन छात्रों को अपनी स्थानीय पहाड़ी बोली सिखाई जाएगी। शनिवार को आयोजित होने वाले इस विशेष दिवस पर शिक्षक और विद्यार्थी अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद करेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी उप-शिक्षा निदेशकों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। यह पहल स्थानीय संस्कृति और भाषाई विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।