25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: पंचकूला के बीड़ फिरोजड़ी समेत सात गांवों की करीब 1396 एकड़ जमीन विवाद पर अंबाला मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने बड़ा फैसला सुनाया है। मंडलायुक्त ने पूर्व मंडलायुक्त रेनु फुलिया द्वारा सितंबर 2023 में दिए उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें 20 साल पुराने स्टे को हटाया गया था। आदेश में साफ कहा गया है कि यह जमीन राज्य की है और इसमें राज्य पक्षकार है, लेकिन स्टे हटाने के दौरान न तो राज्य को सूचना दी गई और न ही अदालत का रिकॉर्ड मंगवाया गया।













