किश्तवाड़ में बड़ा एक्शन: सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरे में लिया

22 मई  2025 ,FACT RECORDER

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंगपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया। रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

सुरक्षा बल आतंकियों को मारने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। पूरे इलाके में नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। आतंकियों की सही संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक कार्रवाई के दौरान जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की पांच चौकियों और एक आतंकी लॉन्चपैड को तबाह कर दिया था। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया, “हमने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। हमने उनकी कई संपत्तियों को तबाह किया। उनका मस्तपुर इलाके में एक लॉन्चपैड था, जिसे हमने ध्वस्त कर दिया। हमारी कार्रवाई के चलते उनकी पांच चौकियां पूरी तरह तबाह हो गईं और हमने उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए।”