11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: पांच आतंकी गिरफ्तार, IED बनाने का सामान बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो दिल्ली से, एक मध्य प्रदेश से, एक हैदराबाद से और एक रांची से दबोचा गया।
IED बनाने का सामान बरामद
गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आईईडी (IED) बनाने की सामग्री बरामद की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे।
खुफिया इनपुट के बाद कार्रवाई
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की। इसी दौरान इन पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि इनके संपर्क विदेश में बैठे आतंकी संगठनों से भी हो सकते हैं।
पूछताछ जारी
गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इनके नेटवर्क, फंडिंग और बाकी सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।