लोहारू में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार: महिला से 27 हजार ठगे, जालसाज से 3 हजार बरामद, भेजा जेल

09/04/2025 Fact Recorder

भिवानी जिला पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिसार जिले के बरवाला के सत्यवान के रूप में हुई है। घटना 28 मार्च 2023 की है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया

एटीएम से पैसे निकालने गई थी महिला जानकारी के अनुसार एक महिला अपने पति के साथ लोहारू स्थित एटीएम में पैसे निकालने गई थी। वहां मौजूद दो व्यक्तियों ने दूसरी मशीन से पैसे निकलने का बहाना बनाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला के खाते से 27,633 रुपए निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर लोहारू थाने में मामला दर्ज किया गया।

दूसरे आरोपी की तलाश जारी वहीं डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यवान को तोशाम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 3 हजार रुपए बरामद किए हैं। कोर्ट में पेश किए जाने पर आरोपी को जिला कारागार भेज दिया गया है। मामले में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।