8/April/2025
कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम।
भिवानी जिले के लोहारू में 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य और उप सिविल सर्जन डॉक्टर सुमन विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में कैंप आयोजित हुआ। वहीं खांसी से पीड़ित मरीजों के स्कूटम सैंपल और छातl
150 मरीजों की जांच और सैंपलिंग
मरीजों को उप नागरिक अस्पताल में भेजकर उनकी जांच की गई। कैंप में मलेरिया, शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। कुल 150 मरीजों की जांच और सैंपलिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मलेरिया, डेंगू और टीबी से बचाव के उपाय बताए। उन्हें घरों में पानी जमा न होने देने और टंकी-कूलरों की नियमित सफाई की सलाह दी गई।छाती के एक्स-रे लेती टीम।
सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने में कदम
वार्ड नंबर 8 के पार्षद रवि केडिया सहित संपत्ति सैनी, प्रवीण कुमार, शीतल सैनी और पूजा कृपा कैंप में उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग से अशोक कुमार, टी ओ अजय दहिया, सुरेंद्र सिंह प्रीतम, सीएचओ जसविन्द्र, दीपक, नवनीत, रवीना, कविता, अंजू और आशा वर्कर ने कैंप में योगदान दिया। यह अभियान जन स्वास्थ्य की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम है।