Bhiwani Anganwadi workers protest Update | भिवानी आंगनबाड़ी वर्करों का प्रदर्शन: बोली- 3G फोन काम नहीं करते, फेस कैप्चर में दिक्कत, लाभार्थी नहीं ले रहे राशन, स्टेट मीटिंग में होगा फैसला – Bhiwani News

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर आंगनबाड़ी वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि आंगनबाड़ी वर्करों ने 26 मार्च को धरना शुरू किया था। वहीं अब शनिवार को राज्य स्तरीय बैठक में आगे के आंदोलन

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर

जिला प्रधान राजबाला निनान ने कहा कि 20 मार्च को वर्कर्स व हेल्पर्स ने अपना प्रदर्शन करते हुए 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीटीएम के माध्यम से डायरेक्टर को भेजा था। मांगों की अनदेखी के कारण आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 26 से 28 मार्च का विरोध प्रदर्शन डीसी कार्यालय पर करने का आह्वान किया है। सरकार समय रहते मांगों का समाधान नहीं करती तो प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हो सकता है।

खाली पड़े पदों पर जल्दी ही हो भर्ती उन्होंने कहा कि सरकार काम पक्का ले रही है तो नौकरी भी पक्की होनी चाहिए। विभाग ने आंगनबाड़ी वर्करों को घटिया क्वालिटी के 2G और 3G रैम के फोन दिए हैं और वर्कर से काम 5G वाला लिया जा रहा है। जो बिल्कुल भी संभव नहीं है। पोषण ट्रैकर एप के आए दिन वर्जन बढ़ाते जा रहे हैं और फोन जो है काम नहीं कर रहे। रुका हुआ सारा मानदेय दिया जाए। खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए। वहीं प्रमोशन 25 प्रतिशत की बजाय 50% कोटा होना चाहिए। PMMVY का मेहनताना दिया जाए। जो 2017 के बाद अभी तक नहीं लागू किया गया।

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी वर्कर

टाइम से मानदेय का हो भुगतान अपनी आंगनबाड़ी के अलावा दूसरी आंगनबाड़ी का काम संभाल रही वर्करों को कम से कम आधा मानदेय अलग से देना चाहिए। मानदेय का टाइम पर भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी कम क्रैच के सेंटर का किराया दिया जाए। प्ले स्कूल की वर्कर हेल्पर को कम से कम 5000 वर्कर व 2500 रुपए हेल्पर को ज्यादा दिए जाए। 29 मार्च को राज्य कमेटी की मीटिंग होगी। उसके पश्चात ही आगे आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।