01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और बाजार के प्रोडक्ट्स भी असर नहीं दिखा रहे, तो अब समय है एक भरोसेमंद घरेलू उपाय अपनाने का। कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में एक ऐसा देसी नुस्खा साझा किया है, जिसे उन्होंने खुद घर पर तैयार किया और बताया कि इससे उनके झड़ते बालों की समस्या काफी हद तक कम हो गई। यह तेल पूरी तरह से प्राकृतिक सामग्री से बनाया जाता है और न सिर्फ बालों की जड़ों को मज़बूत करता है बल्कि नए बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है।
भारती सिंह का घरेलू हेयर ऑयल रेसिपी
ज़रूरी सामग्री
नारियल तेल
मेथी दाना
प्याज का रस
करी पत्ता
बनाने की विधि
एक कढ़ाही में नारियल तेल डालकर गर्म करें।
इसमें सबसे पहले मेथी दाना डालें और अच्छे से भूनने दें।
इसके बाद प्याज का रस मिलाएं और अंत में करी पत्ते डाल दें।
मिश्रण को लगातार चलाते रहें ताकि सब चीजें अच्छे से पक जाएं।
जब तेल खौलने लगे तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें।
ठंडा हो जाने पर इसे सूती कपड़े से छानकर एक साफ बोतल में भरकर रख लें।
इस्तेमाल का तरीका
बालों को सुलझाकर इस तेल को उंगलियों की मदद से स्कैल्प और जड़ों में अच्छी तरह लगाएं।
1 से 1.5 घंटे तक इसे बालों में रहने दें।
इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
ध्यान रखने योग्य बातें
तेल लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करें।
अगर खुजली या जलन महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
अगर कोई दिक्कत न हो, तो हफ्ते में दो बार इस तेल का इस्तेमाल करें।
नियमित रूप से लगाने पर सिर्फ 15 दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।
👉 यह नुस्खा पूरी तरह घरेलू और सुरक्षित है, लेकिन किसी भी एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम होने पर पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है।













