झज्जर जिले के बेरी में आम जन से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए पानी का जरूरत अनुसार उपयोग करने पर बल दिया है। एसडीएम ने आम जन से जल को बचाने की अपील की है। जल है तो कल है, इसलिए अगली पीढ़ी के लिए पानी की एक-एक बूंद बचाना बेहद जरूरी है। गर्मी के चलते प
।
बेरी एसडीएम रेणुका नांदल ने उपमंडल वासियों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए पानी का जरूरत अनुसार उपयोग करने पर बल दिया है। एसडीएम ने कहा कि जल है तो कल है। एसडीएम ने नागरिकों से आह्वान किया है वे पानी को व्यर्थ न बहाएं। पानी की एक-एक बूंद कीमती है। नलों को खुला न छोड़ें और पेयजल से पशुओं को न नहलाएं।
गर्मी के कारण होगी पानी की किल्लत
प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, अत्यधिक गर्मी के चलते पानी की खपत बढ़ना स्वाभाविक है। इसके साथ ही कुछ लोग पेयजल से अपने वाहनों को धोते हैं और पेयजल से ही पशुओं को नहलाते हैं। इससे न केवल पानी की बर्बादी होती है बल्कि गलियों में कीचड़ का आलम बनता है।
एसडीएम रेणुका नांदल ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि पानी जरूरत के अनुरूप ही प्रयोग करें। इसके साथ ही पेयजल से वाहनों को न धोएं और पीने के पानी से पशुओं को भी न नहलाएं। इससे पानी की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा है कि नलों पर टूंटियां लगाकर रखें और उनको खुला न छोड़े। नलों को खुला छोड़ने से पानी व्यर्थ बहता है। इसके अलावा नालियों का गंदा पानी भी खुले नलों से होकर वापस साफ पानी में चला जाता है, जिससे साफ पानी भी गंदा हो जाता है।
