DRS पर भड़के बेन स्टोक्स, यशस्वी के फैसले पर अंपायर से उलझे – VIDEO वायरल

05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk:: यशस्वी के DRS पर भड़के बेन स्टोक्स, अंपायर से की बहस – जानिए पूरा मामला                    भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। टीम इंडिया जहां मैच पर मजबूत पकड़ बनाती नजर आई, वहीं एक डीआरएस कॉल को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अंपायर पर भड़कते दिखाई दिए।

 

यशस्वी हुए आउट, डीआरएस ने बढ़ाया ड्रामा
भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरुआत की और 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जोश टंग ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अंपायर ने अपील पर यशस्वी को आउट दिया, लेकिन उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल से बात कर डीआरएस लेने का फैसला किया।

टाइम लिमिट को लेकर हुआ विवाद
हालांकि, डीआरएस लेने में यशस्वी थोड़ा देर कर बैठे और तय 15 सेकंड की सीमा पार कर गए थे। बावजूद इसके, अंपायर ने रिव्यू की अनुमति दे दी। यही बात इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को नागवार गुज़री और उन्होंने अंपायर से इस पर जोरदार बहस की। स्टोक्स को लग रहा था कि यशस्वी ने तय समय के बाद डीआरएस मांगा, इसलिए उसे मान्य नहीं किया जाना चाहिए था।

अंपायर ने स्टोक्स की बात नहीं मानी
बेन स्टोक्स भले ही अंपायर से बहस करते नजर आए, लेकिन अंपायर ने उनकी दलील को खारिज कर दिया और डीआरएस को मान्य करार दिया। रिव्यू के बाद भी यशस्वी बच नहीं पाए और थर्ड अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट ही करार दिया।

भारत ने बनाई 244 रनों की बढ़त
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। जेमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रनों की बड़ी पारियां खेलीं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट झटके। जवाब में भारत ने दिन के अंत तक 1 विकेट पर 64 रन बना लिए और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन पर नाबाद हैं।

इस पूरे घटनाक्रम ने तीसरे दिन के खेल को और भी रोमांचक बना दिया।