29 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवसर पर पंजाब के दौरे पर आने वाले हैं। इस अहम यात्रा से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से एक महत्वपूर्ण मांग रखी है। सीएम मान ने आग्रह किया है कि जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री 1 फरवरी को जालंधर आ रहे हैं और आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन किया कि इस एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास जी के नाम पर किया जाए। सीएम मान ने कहा कि यदि यह मांग पूरी होती है तो वह समस्त पंजाबवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे, जहां वह गुरु रविदास जी को नमन करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे डेरा सचखंड बल्लां पहुंच सकते हैं। इस दौरान उनकी डेरा प्रमुख संत निरंजन दास से मुलाकात भी प्रस्तावित है। हाल ही में संत निरंजन दास को आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई है, जिस पर भाजपा की पंजाब इकाई ने उन्हें बधाई दी थी।
प्रधानमंत्री का यह दौरा गुरु रविदास जी की जयंती को समर्पित रहेगा। इसे लेकर प्रशासन और डेरा प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2025 में पंजाब आए थे, जब वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। उस दौरे में उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात कर उनके साहस और देशभक्ति की सराहना की थी।













