कार्यालय, जिला जन संपर्क अधिकारी, बटाला
‘नशे के खिलाफ युद्ध’
बटाला,13 मई, 2025 Fact Recorder
श्री सुहैल कासिम मीर, एस.एस.पी. बटाला के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत बटाला पुलिस द्वारा थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब के गांवों में ‘नशा मुक्त ग्राम यात्रा’ चलाकर इस मुहिम का जोरशोर से नेतृत्व किया जा रहा है। इस दौरान जहां युवाओं को खेलों की ओर मोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और नशे के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस संबंध में श्रीमती जसवंत कौर, एस.पी. (एच), बटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि बटाला पुलिस जिला द्वारा गांवों में जाकर युवाओं को नशे के बुरे असर के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें खेलों की तरफ उत्साहित किया जा रहा है। गांवों में जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि जो व्यक्ति किसी कारणवश नशे के जाल में फंस चुके हैं, उनका इलाज सरकार द्वारा नि:शुल्क किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि बटाला पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें या फिर ‘सेफ पंजाब’ एंटी-ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।