11 Feb 2025: Fact Recorder
Bareilly Accident News: बरेली में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देहरादून के श्रद्धालु महाकुंभ से सात फरवरी को पहुंचे थे और स्नान कर लौट रहे थे।
- सात फरवरी को महाकुंभ पहुंचे थे श्रद्धालु
- लौटते समय सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई
- घायल श्रद्धालुओं को पुलिस ने दिलाया उपचार
हादसे में ये श्रद्धालु हुए घायल
हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी अशोक राणा, देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला समेत करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालने के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा खिरका सिएचसी व राजश्री अस्पताल भेजा है। चालक अशोक राणा की हालत गंभीर होने के कारण उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सात फरवरी को निकले थे
ट्रिप आयोजक राजेश्वरी ने बताया वह सभी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने सात फरवरी को देहरादून से ले गई थी। नौ फरवरी को स्नान करनें के बाद रात में ही देहरादून को वापस हो गई थी। जाते समय हादसे का शिकार हो गए। विनीता नेगी उनकी सहयोगी है। हादसे के दौरान हाईवे जाम हो गया था, पुलिस ने रोड को वनवे करके खुलवा दिया। ट्राली को क्रेन से सीधा कराकर यातायात को सुचारू कर दिया।












