रोहतक बार एसोसिएशन में आज होगा शपथ ग्रहण समारोह: दीपक हुड्डा बने थे निर्विरोध प्रधान, मंत्री अरविंद शर्मा की मौजूदगी में होगा कार्यक्रमl

1/April/2025 Fact Recorder

बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा व महासचिव राजकरण पंघाल।

हरियाणा के रोहतक जिले में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज बार एसोसिएशन के हॉल में किया जा रहा है, जिसमें मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर रामअवतार वाल्मीl

बार के नवनियुक्त प्रधान दीपक हुड्डा ने बताया कि प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से पूर्व प्रधान अरविंद श्योराण को बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा ने 5 साल के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्हें निर्विरोध प्रधान पद पर विजयी घोषित किया गया था। 17 मार्च को अन्य पदों के लिए चुनाव करवाया गया, जिसमें उनके पैनल के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारी। (फाइल फोटो)

चुनाव के दौरान हुआ था वोटर लिस्ट को लेकर विवाद बता दें कि 28 फरवरी को बार एसोसिएशन का चुनाव होना था, लेकिन वोटर लिस्ट को लेकर काफी विवाद खड़ा किया गया। चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक पर वोट काटने के आरोप भी लगाए गए। चुनाव अधिकारी की तरफ से 28 फरवरी को चुनाव नहीं करवाया गया। इसके बाद चुनाव का मामला कोर्ट भी गया, लेकिन वहां से भी विपक्षियों को हार का सामना करना पड़ा।

17 मार्च को चुनाव में ये जीते पदाधिकारी प्रधान निर्विरोध बनने के बाद 17 मार्च को चुनाव करवाया गया, जिसमें उपप्रधान, महासचिव, संयुक्त सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए वोटिंग करवाई गई। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद उपप्रधान पद पर अजय ओहल्याण, महासचिव राजकरण पंघाल, संयुक्त सचिव डिंपल व लाइब्रेरी इंचार्ज अनिल कुमार निर्वाचित हुए।

बार का विकास करने का रहेगा लक्ष्य बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने बताया कि पिछले 14 सालों से एक गुट का कब्जा था, जिनके चंगुल से बार को मुक्त करवाया गया है। अब बार के विकास को लेकर काम किए जाएंगे। पीछे जो घोटाले हुए हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।