भारतीयों की वीज़ा-फ्री एंट्री पर रोक: इस मुस्लिम देश ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

इस मुस्लिम देश में भारतीय अब नहीं कर सकेंगे वीजा फ्री एंट्री, क्यों लिया गया ये फैसला?

18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  ईरान ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा-फ्री प्रवेश को निलंबित कर दिया है। यह फैसला उन मामलों के बढ़ने के बाद लिया गया है, जिनमें भारतीय नागरिकों को नौकरी के झूठे वादों या दूसरे देशों में भेजने के बहाने ईरान ले जाया गया और वहां पहुंचकर उनका अपहरण कर फिरौती मांगी गई। यह नया नियम 22 नवंबर 2025 से लागू होगा।

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि अपराधी गिरोह वीज़ा-फ्री सुविधा का दुरुपयोग कर भारतीयों को ईरान बुलाते थे, जहां उन्हें बंधक बनाया जाता था। मंत्रालय ने कहा कि अब सामान्य पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिकों को ईरान में प्रवेश या ट्रांज़िट के लिए वीज़ा अनिवार्य होगा।

MEA ने एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीयों को सतर्क रहने, फर्जी एजेंटों से बचने और किसी भी “वीज़ा-फ्री नौकरी या विदेशी यात्रा” के प्रलोभन में न आने की चेतावनी दी है। मंत्रालय ने पहले भी ऐसी धोखाधड़ी और अपहरण के मामलों पर चिंता जताई थी।

हाल ही में गुजरात के चार निवासी झूठे वादों के चलते तेहरान ले जाए गए थे, जहां उनका अपहरण कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। भारतीय और ईरानी अधिकारियों ने मिलकर इनकी रिहाई कराई। मंत्रालय ने दोहराया कि वीज़ा-फ्री सुविधा केवल पर्यटन के उद्देश्य से थी, और किसी भी तरह का रोजगार प्रस्ताव संभवतः आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे जाल में न फँसे और किसी भी प्रकार की विदेशी नौकरी या यात्रा के लिए केवल अधिकृत चैनलों का ही उपयोग करें।