Home Breaking Baghpat News: भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा, 80...
Hindi English Punjabi

Baghpat News: भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा, 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल; मंच ढहने से मची भगदड़

Tue, 28 Jan 2025: Fact Recorder

बड़ौत/बागपत। शहर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर बड़ा हादसा हुआ। शहर के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूटने से 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

  1. घायलों को ई-रिक्शा में पहुंचाया अस्पताल
  2. मंच ढहने से मची भगदड़

मंगलवार सुबह 8 बजे श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वाधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी। मान स्तंभ परिसर में बनाए गए 65 फीट ऊंचे अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इसके चलते मंच पर मौजूद और उसके पास खड़े श्रद्धालु नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के घायलों को ई-रिक्शा में पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद घायल श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। एंबुलेंस की अनुपलब्धता के चलते उन्हें ई-रिक्शा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। कई श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।