24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि सनातनी आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं, जबकि बाहर से उन्हें कई भारत-विरोधी और सनातन-विरोधी ताकतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संतों को आपस में नाराजगी नहीं रखनी चाहिए और देश के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
रामदेव ने गायों की सुरक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि गायों को केवल नारेबाजी से नहीं बचाया जा सकता। सभी संतों को अपने आश्रमों में गायों की देखभाल करनी चाहिए। पतंजलि पीठ वर्तमान में एक लाख गायों की देखभाल कर रहा है।
उन्होंने माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई बदसलूकी और विवाद की निंदा करते हुए कहा कि साधु किसी भी स्थान पर अपमान का सामना न करें। उनका कहना था कि तीर्थ और धार्मिक स्थलों पर विवाद का कोई स्थान नहीं है। बाबा रामदेव ने निष्कर्ष निकाला कि हमारे सनातनी नेताओं और साधुओं को बाहरी शत्रुओं पर ध्यान देना चाहिए और आपस में लड़ाई से बचना चाहिए।













