सलमान से पहले आएगी आयुष्मान की फिल्म, सूरज की इच्छा—प्रेम दर्शकों के दिल तक पहुंचे

सलमान से पहले आएगी आयुष्मान

11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या छोटे पर्दे पर अपने नए शो ‘मनपसंद की शादी’ के साथ वापसी कर रहे हैं। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने शो के साथ-साथ सलमान खान और आयुष्मान खुराना के साथ बन रही फिल्मों पर भी खुलकर चर्चा की।

सूरज ने बताया कि इस शो का विचार लंबे समय से उनके मन में था। एक साल की रिसर्च के बाद, जिसमें छोटे शहरों के युवाओं से उनकी शादी को लेकर राय ली गई थी, ‘मनपसंद की शादी’ का कॉन्सेप्ट तैयार हुआ। बड़जात्या के मुताबिक, आज के युवा अपने साथी खुद चुनना चाहते हैं, लेकिन भागकर शादी करने के बजाय परिवार की सहमति को अहमियत देते हैं।

परिवार और रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “परिवार का आकार भले छोटा हो गया हो, लेकिन उसकी अहमियत कायम है। राखी आज भी मनाई जाती है और शादियों की अपनी अलग अहमियत है।”

टीवी पर टीआरपी के दबाव को लेकर उनका मानना है कि दिखावटी ड्रामा लंबा नहीं चलता, बल्कि अच्छी कहानी अपनी टीआरपी खुद बनाती है।

सलमान खान के साथ अगली फैमिली फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जब ‘प्रेम’ लौटे तो वह दर्शकों के दिल तक पहुंचे, इसलिए कहानी पर बारीकी से काम हो रहा है, इसमें वक्त लग रहा है।”

वहीं, आयुष्मान खुराना के साथ उनकी नई फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसमें आयुष्मान ‘प्रेम’ का किरदार निभाएंगे। शरवरी वाघ और अनुपम खेर भी कास्ट का हिस्सा होंगे। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 में शुरू होगी और आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।