तरनतारन,26 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: आयुर्वेदिक विभाग की ओर से जिला तरनतारन में विभिन्न स्थानों पर दिनांक 28 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 तक कुल 15 आयुष (चिकित्सा) कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट https://tarntaran.nic.in पर “इवेंट” कॉलम में देखा जा सकता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर तरनतारन श्री राहुल, IAS ने बताया कि आयुष कैंप निम्नलिखित स्थानों पर लगाए जाएंगे:
28 जुलाई – आयुष्मान आरोग्य केंद्र, कंग
29 जुलाई – आयुष्मान आरोग्य केंद्र, सरली कल੍ਹਾਂ
30 जुलाई – आयुष्मान आरोग्य केंद्र (होम्योपैथिक), खडूर साहिब
05 अगस्त – आयुष्मान आरोग्य केंद्र, शेख
06 अगस्त – आयुष्मान आरोग्य केंद्र, मानोचाहल
07 अगस्त – आयुष्मान आरोग्य केंद्र, चूसलेवर
08 अगस्त – गुरुद्वारा लकीर साहिब, फतेहचक, तरनतारन
11 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, नौशहरा ढाला
12 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, एकल गड्डा
13 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, जौहल राजू सिंह
14 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, रटोल
18 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, ढोटियां
19 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, हरिके
20 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, पंडोरी सिधवां
21 अगस्त – सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, गग्गोबूआ
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन कैंपों में आए मरीजों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयां मुफ्त में दी जाएंगी। साथ ही, हर एक आयुष कैंप में एक आयुर्वेदिक औषधि प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें लोगों को उनके आसपास उगने वाली औषधीय जड़ी-बूटियों के प्रति जागरूक किया जाएगा और उनके लाभों की जानकारी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, हर कैंप में योग शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोगों को योग के लाभ बताए जाएंगे और उन्हें अपनी दिनचर्या में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
हर कैंप में उपस्थित नागरिकों को आयुर्वेद के माध्यम से उचित खान-पान, दिनचर्या और जीवनशैली के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही, नशा मुक्ति और उसके उपचार पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।