डेंगू की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन और पुलिस थानों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

हर शुक्रवार डेंगू विरोधी अभियान के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक – सिविल सर्जन डॉ. गुरप्रीत सिंह राय

तरणतारन, 18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Health Desk: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह जी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, माननीय डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल की अध्यक्षता में जिला तरनतारन के सिविल सर्जन डॉ. गुरप्रीत सिंह राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू बुखार के विरुद्ध हर शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला के पुलिस लाइन और पुलिस थानों में डेंगू की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. राय ने बताया कि जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुखार सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के दौरान नागरिकों को डेंगू बुखार के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है ताकि वे स्वयं को मौसमी बीमारियों से बचा सकें।

सिविल सर्जन डॉ. राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को “ड्राई डे” घोषित किया है, जिस दिन उन सभी स्थानों की सफाई करनी चाहिए जहां पानी जमा होने का खतरा हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कई दिनों तक तेज बुखार, शरीर पर चकत्ते, तेज सिरदर्द, जोड़ों में दर्द या सर्दी-जुकाम हो तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर से संपर्क कर टेस्ट करवाना चाहिए।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राघव गुप्ता ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए नागरिक अपने घरों के आस-पास छोटे-छोटे पानी के जमाव को रोकें और खड़े पानी वाले तालाब या कुएं में काला तेल छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम में ऐसे कपड़े पहनें जो पूरे शरीर को ढक सकें ताकि मच्छरों के काटने से बचा जा सके। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस मौके पर पुलिस लाइन तरनतारन में तैनात सब-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, जिला मास मीडिया अफसर सुखवंत सिंह सिद्धू, सहायक मलेरिया अधिकारी कनवल बलराज सिंह, एसआई गुरदेव सिंह ढिल्लो, बीसीसी कोऑर्डिनेटर श्री आरूष भल्ला, जसपिंदर सिंह, प्रदीप सिंह, मनजीत सिंह खहीरा के अलावा माई भागो नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं एवं अध्यापकों ने भी भाग लिया।