कृषि अनुसंधान विज्ञान टीम द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जागरूकता कैंप का आयोजन

मालेरकोटला, May 31 2025 Fact Recorder

भारत सरकार द्वारा 29 मई से 12 जून 2025 तक चलाए जा रहे “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत, कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों की एक टीम ने कृषि विभाग अहमदगढ़ के सहयोग से अहमदगढ़ ब्लॉक के गांव मोमनानाबाद, दहलीज कलां, महोली कलां और मेहरणा खुर्द में किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों के दौरान वैज्ञानिक दल गांव-गांव जाकर किसानों को कृषि विकास से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी और खेती के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की।

सीनियर साइंटिस्ट डॉ. सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करना, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना, और उर्वरकों का उचित उपयोग सुनिश्चित करना है। साथ ही, इस अभियान का उद्देश्य यह भी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को क्षेत्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और प्रगतिशील किसानों द्वारा की जा रही नवाचारपूर्ण कृषि गतिविधियों को बड़े स्तर पर ले जाया जाए

इन शिविरों में ICAR-CIPHET के वैज्ञानिकों की टीम के डॉ. महारिषि तोमर, डॉ. रवि प्रकाश और डॉ. बी.एस. जाट, कृषि विकास अधिकारी नवदीप कुमार और राकेश कुमार, के अलावा बड़ी संख्या में गांव के निवासी शामिल हुए।