हमीरपुर में SPREE योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित 

 ESIC क्षेत्रीय कार्यालय, बद्दी करनाल निदेशक मंजीत कटोच की अध्यक्षता में SPREE योजना (Scheme to Promote Registration of Employers/Employees) के

31 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk: ESIC क्षेत्रीय कार्यालयबद्दी करनाल निदेशक मंजीत कटोच की अध्यक्षता में SPREE योजना (Scheme to Promote Registration of Employers/Employees) के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन SIHM Hamirpur में किया गया। इस शिविर में श्रम कल्याण अधिकारी  रशमी कुमारी, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि प्रदीप सिंहMO PHC Sera डॉ. दिनेश कुमार, HOD,SIHM पुनीत बंता  व अन्य नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। साथ ही EPFO सेप्रवर्तन अधिकारी शरनजीत कौर  द्वारा PM विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा Scheme की सराहना की गई तथा इस पर अमल करने का भी उनके द्वारा आश्वासन दिया गया। कई सदस्यों द्वारा SPREE Scheme के संबंध में चर्चा के दौरान प्रतिक्रिया/सुझाव प्राप्त हुए, जिस पर क्षेत्रीय निदेशक महोदय द्वारा सकारात्मक चर्चा की गई।

ईएसआईसी द्वारा हाल ही में शुरू की गई SPREE नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण प्रोत्साहन योजनाक.रा.बी अधिनियम, 1948 के तहत अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने हेतु एक बार की पहल है। जुलाई से 31 दिसंबर, 2025 तक लागू यह योजना नियोक्ताओं को निरीक्षण या पिछले बकाया की मांग का सामना किए बिना अपनी इकाइयों और कर्मचारियों का डिजिटल पंजीकरण करने की अनुमति देती है। इसका उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाकर और पूर्वव्यापी दंड के डर को दूर करके ईएसआई अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करना है।