मानसा में नशा पीड़ितों के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन

 जिला रोजगार अधिकारी श्री रविंदर सिंह ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के निर्देश पर ओट सेंटर ढैपई सहित जिले के विभिन्न नशा मुक्ति केंद्रों में 30 सितंबर तक

मानसा, 11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  जिला रोजगार अधिकारी श्री रविंदर सिंह ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के निर्देश पर ओट सेंटर ढैपई सहित जिले के विभिन्न नशा मुक्ति केंद्रों में 30 सितंबर तक नशा पीड़ितों के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती नवजोत कौर, आई.ए.एस. के आदेशों के तहत ये कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जागरूकता कैंप के दौरान नशा पीड़ितों को नशा छोड़कर कौशल विकास और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

जागरूकता कैंप में ब्लॉक मिशन मैनेजर मनोज कुमार, पी.एस.डी.एम., राबिस और डॉ. रूबल शर्मा भी उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक जिले के सभी ओट सेंटरों और नशा मुक्ति केंद्रों में जारी रहेगा।