JNU में PhD एडमिशन Phase-2 शुरू: विदेशियों के लिए भी खुला मौका, 3 दिसंबर तक करें आवेदन

JNU में PhD एडमिशन Phase-2 शुरू: विदेशियों के लिए भी खुला मौका, 3 दिसंबर तक करें आवेदन

27 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk: JNU PhD Registration: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विंटर सेमेस्टर के लिए पीएचडी दाखिले के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर 2025 तक कर सकते हैं। इसके लिए https://jnuee.jnu.ac.in/
पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
आवेदन में किसी भी गलती को उम्मीदवार 4 और 5 दिसंबर को सुधार सकेंगे। पीएचडी दाखिले के लिए वाइवा की तिथियां 19 से 23 दिसंबर तय की गई हैं। पहली मेरिट लिस्ट 2 जनवरी को जारी होगी। इसके बाद 2 से 4 जनवरी के बीच प्री-एनरोलमेंट पंजीकरण, सीट ब्लॉक और फीस भुगतान की प्रक्रिया पूरी होगी। दाखिला वेरिफिकेशन 8 और 9 जनवरी को होगा।

दूसरी और तीसरी मेरिट सूची
JNU 16 जनवरी को दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा। दूसरी सूची में चयनित उम्मीदवार 16 से 18 जनवरी तक पंजीकरण कर सकेंगे। वेरिफिकेशन 22 जनवरी को होगा।
अंतिम यानी तीसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी की जाएगी और दाखिले 29 और 31 जनवरी को किए जाएंगे।
पीएचडी प्रवेश के लिए NET/JRF/GATE में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय अपने 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में दाखिले का अवसर दे रहा है।

विदेशी छात्रों को भी मौका
पीएचडी प्रवेश के लिए JNU ने इस बार विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेशी आवेदकों के लिए ई-प्रॉस्पेक्टस jnu.ac.in/admission/internatio लिंक पर उपलब्ध है। वेब पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर उम्मीदवार पोस्ट या ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज सकेंगे।