Hindi English Punjabi

Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. Whatever we do not like about ourselves, we should not say such things about others. | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: जो बात हमें अपने लिए अच्छी नहीं लगती हैं, ऐसी बात दूसरों के लिए भी न बोलें

3
  • कोई समाचार नहीं
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • अवधशानंद गिरि महाराज लाइफ लेसन। जो कुछ भी हम अपने बारे में पसंद नहीं करते हैं, हमें दूसरों के बारे में ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए।

हरिद्वार13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जो व्यवहार हमें अपने लिए नहीं पसंद है, वैसा व्यवहार दूसरों के साथ नहीं करना चाहिए। जो बातें हमें अच्छी नहीं लगती हैं, जिनके कारण हम आहत हो जाते हैं, जिन बातों की वजह से हम अपमानित महसूस करते हैं, ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी और के लिए नहीं करना चाहिए। हमारी भाषा मधुर होनी चाहिए। हमारे व्यवहार में शुभता, दिव्यता और सौम्यता रहनी चाहिए।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हमें दूसरों से सम्मान कब मिलता है?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…