Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. We see this world as we think; if you want respect then give respect to others | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: ये संसार वैसा ही दिखता है, जैसा हम सोचते हैं; सम्मान चाहते हैं तो दूसरों को सम्मान दें

  • कोई समाचार नहीं
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • अवधशानंद गिरि महाराज लाइफ लेसन। हम इस दुनिया को देखते हैं जैसे हम सोचते हैं; यदि आप सम्मान चाहते हैं तो दूसरों को सम्मान दें

हरिद्वार49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये सृष्टि संकल्प से बनी है और जैसा हमारा संकल्प होता है, वैसी ही सिद्धि हमें मिलती है। जैसा हमारा व्यवहार होगा, वैसे ही दृश्य दिखाई देंगे, वैसी ही घटनाएं हमें दिखेंगी। हमको ये जगत वैसा ही दिखता है, जैसा हम सोच रहे होते हैं। जब हम अपना व्यवहार बदलेंगे, अपनी सोच बदलेंगे, तब ये संसार भी हमें बदला हुआ दिखाई देगा। आप सम्मान चाहते हैं तो दूसरों को सम्मान दें।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए अच्छे परिणाम कैसे मिलते हैं?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…