हरियाणा के झज्जर जिले में एक ऑटो ड्राइवर ने और एक लड़के ने मिलकर रात को घर जा रहे युवक से हजारों रुपए छीन लिए और उसका मोबाइल व चप्पल तक छीन कर फरार हो गए। ऑटो ड्राइवर ने टायर में पेंचर के बहाने सुनसान जगह पर रोक कर वारदात को अंजाम दिया। घटना 15 अप्रैल
।
यूपी के युवक अमन के साथ झज्जर जिले में ऑटो ड्राइवर ने एक लड़के के साथ मिलकर रुपए, मोबाइल व कपड़े छीन लिए और वहां से फरार हो गए। जिले के गांव बादली में सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले युवक के साथ 15 अप्रैल को अल सुबह करीब 4 बजे ऑटो ड्राइवर व अन्य एक युवक ने मिलकर 4 हजार रुपए नगद और मोबाइल व कपड़े छीन लिए गए।
बादली में सर्विस स्टेशन पर करता है काम पीड़ित युवक अमन झज्जर जिले के गांव बादली में श्री राम सर्विस स्टेशन पर काम करता है। अमन अपने गांव से देर रात बहादुरगढ़ पहुंचा था जिसके बाद बादली तक के लिए ऑटो में बैठ लिया था। जो कि रास्ते में उसके साथ वारदात हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में अमन ने बताया कि वह यूपी के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है। वह अपने गांव से झज्जर के लिए आ रहा था। रात होने के कारण उसे कोई साधन नहीं मिला और एक ऑटो आई तो उसमें एक लड़का भी बैठा था। जिन्होंने उसके साथ रास्ते में नयागांव बायपास के पास रोक कर उसके रुपए और माेबाइल व कपड़े छीन लिए।
