25 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की है। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है और टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत को अब पहली सफलता की तलाश है।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम में एक बदलाव किया गया है — जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस को मौका मिला है। वहीं भारत ने भी दो बदलाव करते हुए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए टीम आज जीत के साथ सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी। सिडनी के मैदान पर अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर एक बार फिर सबकी निगाहें टिकी हैं। यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज संभवतः अपने आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, ऐसे में फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।